उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नहीं चाहती कि राजनीति में महिलाओं को आरक्षण मिले: लीलावती कुशवाहा - लीलावती कुशवाहा सपा

समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने बाराबंकी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि संसद में 50 फीसदी आरक्षण हो लेकिन, भाजपा ये नहीं चाहती है.

लीलावती कुशवाहा का बीजेपी पर निशाना
लीलावती कुशवाहा का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Dec 7, 2021, 10:16 PM IST

बाराबंकी:भाजपा महिलाओं को राजनीति में लाने की बातें तो बहुत करती है लेकिन, महिलाओं को राजनीति में आरक्षण नहीं देना चाहती. जबकि समाजवादी पार्टी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की पक्षधर है. ये कहना है समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा का. लीलावती कुशवाहा मंगलवार को बाराबंकी में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आई थीं.

महिलाओं को समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताने बाराबंकी पहुंची समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी रही लीलावती कुशवाहा ने भाजपा को महिला विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही सम्मान मिला. उन्होंने कहा कि उनके नेता मुलायम सिंह यादव की ही देन है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिला. उन्होंने कहा कि अभी भी कई प्रदेशों में पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है. लीलावती कुशवाहा ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि संसद में 50 फीसदी आरक्षण हो लेकिन, भाजपा ये नहीं चाहती है.

बताते चलें कि महिलाओं को राजनीति में आरक्षण दिए जाने को लेकर वर्ष 2010 में महिला आरक्षण अधिनियम बिल राज्यसभा में पारित हुआ था लेकिन, लोकसभा से पारित नहीं हो सका और तब से ये अधिनियम बिल लोकसभा में लंबित पड़ा है. लीलावती कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी का कहना है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लोकसभा में आरक्षण बिल पास करे और उसे प्रदेश में भी लागू करे. उनकी पार्टी 33 ही नहीं 50 फीसदी आरक्षण देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा बिल नहीं लगागी क्योंकि वो धोखा देती है, झूठे प्रलोभन देती है.

महिलाओं को केवल समाजवादी पार्टी ही सम्मान दे सकती है. सपा ही महिलाओं को ज्यादा टिकट देती है. कांग्रेस द्वारा महिलाओं के लिए की गई तमाम घोषणाओं और भाजपा द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बीच सपा महिलाओं के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाल टोपी वालों को रेड एलर्ट कहने के बाबत लीलावती कुशवाहा ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कारवां को और उमड़ते जनसैलाब को देखकर डर गए हैं, इसीलिए अनर्गल बात बोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details