बाराबंकीःजिलेमें गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो बहनों समेत एक युवक बुरी तरह झुलस गए (lightning in Barabanki). आनन-फानन तीनों घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची असंदरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अन्य दो का इलाज किया जा रहा है. जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 झुलसे, एक की मौत
लगातार बारिश के बीच बाराबंकी में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए (lightning in Barabanki). जिसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत स्थिर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, असंदरा थाना क्षेत्र के सरवनपुर मजरे मोतिकपुर गांव के आसाराम रावत की दो पुत्रियां रीमा रावत (19) और नैंसी रावत (17) गुरुवार को सुबह खेत गई थी, जो लगातार बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. वहीं पास में ही गांव के सत्यनारायण का बेटा अक्कू भी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन आकाशीय बिजली की चपेट से झुलसे तीनों को प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने रीमा को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःभारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 150 गांवों में तीन दिनों से बिजली गुल