बाराबंकी :महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई और समीक्षा बैठक करने आईं उत्तर प्रदेशमहिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने आज पिछली सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में कहा किपिछली सरकारों नेमहिला उत्पीड़न रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. मगरपिछली सरकारों की तुलना में इस सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले घटे हैं.
बता दें किमहिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के मकसद सेकुमुद नेनिरीक्षण भवन मेंजन सुनवाई की. इस दौरान कई पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की. वहीं,कुमुद ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाईकरने के निर्देश दिए.
बाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप पीड़ित महिलाओं को तुरंतइंसाफ दिलाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. इस मामले में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.