उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार में घटे महिला उत्पीड़न के मामले: कुमुद श्रीवास्तव - yogi government

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पिछली सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने महिला उत्पीड़न रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. मगर उनकी तुलना में इस सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले घटे हैं.

जानकारी देतीं कुमुद श्रीवास्तव

By

Published : Feb 21, 2019, 8:50 AM IST

बाराबंकी :महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई और समीक्षा बैठक करने आईं उत्तर प्रदेशमहिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने आज पिछली सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में कहा किपिछली सरकारों नेमहिला उत्पीड़न रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. मगरपिछली सरकारों की तुलना में इस सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले घटे हैं.

जानकारी देतीं कुमुद श्रीवास्तव

बता दें किमहिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के मकसद सेकुमुद नेनिरीक्षण भवन मेंजन सुनवाई की. इस दौरान कई पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की. वहीं,कुमुद ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाईकरने के निर्देश दिए.

बाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप पीड़ित महिलाओं को तुरंतइंसाफ दिलाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. इस मामले में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इस मौके पर कुमुद ने कहा कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते पीड़ित महिलाओं को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट वे अपने अध्यक्ष को देंगी. कुमुद ने पिछली सरकारों पर महिलाओं के हित मे काम न करने का आरोप भी लगाया है.

कुमुद ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में महिला आयोग की सदस्यों ने जिलों में पहुंचकर जन सुनवाई नहीं की, जिसके चलते उत्पीड़न के मामले बढ़े लेकिन इस सरकार में आयोग पूरी तरह सक्रिय है.

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं तेजी से जागरूक हो रही हैं. अपने हक और अधिकारों के लिए आगे आ रही हैं. पहले जहां घरेलू हिंसा के तमाम मामले सामने आते थे लेकिन अब जागरूकता के चलते ऐसे मामलों में कमी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details