बाराबंकी:जिले के फतेहपुर तहसील में लेखपालों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा. इस दौरान लेखपालों ने कामकाज भी ठप रखा, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बाराबंकी: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना प्रदर्शन - बाराबंंकी समाचार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लेखपालों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं लेखपाल के अध्यक्ष की अगुवाई में लेखपालों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष संजय रावत के मार्गदर्शन में लेखपालों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया, जिसमें राजस्व लेखपाल पद नाम परिवर्तन, लैपटॉप के लिए डाटा प्रो उन्नत का दर रेवेन्यू, राजस्व टास्क फोर्स आधारभूत सुविधाओं के साथ ही संसाधनों सहित 11 सूत्रीय मांगें शामिल थीं.
वहीं लेखपाल संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में लेखपालों ने जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह से मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. धरना प्रदर्शन के दौरान मंत्री अरविंद कुमार, जिला मंत्री श्री राम कपिल देव, सद्दाम हुसैन समेत कई लेखपाल मौजूद रहे.
लेखपालों के धरने की वजह से दूरदराज से आए ग्रामीण जिनको लेखपालों से काम था वह इधर-उधर भटकते हुए नजर आए. वहीं उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.