बाराबंकी: शासन की सख्ती के बावजूद भी जिले में लेखपालों का आंदोलन लगातार जारी है. लेखपालों का कहना है कि शासन उनके आंदोलन पर पाबंदी लगाने की बजाय उनकी मांगों को पूरा करे. पिछले तीन दिनों से लेखपाल अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बाराबंकी: जिद पर अड़े लेखपाल, मांगों को लेकर जारी रहेगा आंदोलन - lekhpal protest against government
प्रदेश के बाराबंकी जिले में शासन की सख्ती के बावजूद भी जिले में लेखपालों का आंदोलन लगातार जारी है. लेखपालों का कहना है कि शासन उनके आंदोलन पर पाबंदी लगाने की बजाय उनकी मांगों को पूरा करे.
सोमवार को नगर के गन्ना संस्थान परिसर में जिले भर के लेखपालों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने धमकी देते हुए कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरीं नही कर दी जाती. पिछले काफी समय से वेतन विसंगतियों, बाइक भत्ता समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर लेखपाल संघ प्रदर्शन कर रहा है. लगातार 3 दिनों से तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने वाले लेखपालों ने सोमवार को नगर के गन्ना संस्थान परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शन किया.
आक्रोशित लेखपालों ने कहा कि वह 30-30 साल की नौकरी करने के बाद भी लेखपाल के लेखपाल रह जाते हैं, जबकि दूसरे विभागों के कर्मचारियों को प्रोन्नति मिल जाती है. लेखपालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन और राजस्व परिषद की अनुमति के बाद भी शासन में बैठे उच्चाधिकारियों के उत्पीड़न करने की मानसिकता के चलते आज तक शासनादेश जारी नहीं किया गया.