बाराबंकीः तहसीलदार नवाबगंज को हटाए जाने की मांग को लेकर बाराबंकी के अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. सोमवार को कलेक्ट्रेट में तहसीलदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार को तत्काल हटाए जाने की मांग की. अधिवक्ताओं के गुस्से और मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम ने तहसीलदार के खिलाफ जांच करवाने का आश्वासन दिया है.
बाराबंकीः तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप - अधिवक्ताओं ने लगाया तहसीलदार पर धनउगाही का आरोप
यूपी के बाराबंकी में नवाबगंज तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार फाइलों को निपटाने के लिए धन उगाही करते हैं.
तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन करते वकील.
जानें क्या है मामला
- नवाबगंज तहसीलदार विश्वमित्र सिंह के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं.
- अधिवक्ताओं का आरोप है कि फाइलों को निपटाने के लिए धन उगाही की जा रही है.
- इससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- आरोप है कि तहसीलदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
- अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार ने हर दाखिल खारिज में लेखपालों का बयान अनिवार्य कर दिया, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था.
- अधिवक्ताओं ने कहा कि डीएम, एसडीएम से शिकायत के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो हमने आंदोलन का रास्ता चुना है.
- फिलहाल एडीएम ने अधिवक्ताओं की तरफ से तहसीलदार पर लगाए आरोपों की जांच कराने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका पर कब्र से निकाली गई लाश