उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: आश्रम में शव जलाने की अफवाह फैलाने पर प्रधान पति पर दर्ज हुआ मुकदमा - बाराबंकी की फतेहपुर तहसील

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने तहसील फतेहपुर क्षेत्र के एक आश्रम में महिला का शव जलाए जाने की गलत सूचना देने के मामले में ग्राम शैली कीरतपुर की प्रधान पति श्रवण मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मुंडा गोपाल आश्रम.

By

Published : Jul 27, 2019, 2:30 PM IST

बाराबंकी:मामला जिले की तहसील फतेहपुर क्षेत्र थाना बड्डूपुर का है. जहां मुंडा गोपाल आश्रम में महिला का शव जलाए जाने की गलत सूचना देने के मामले में पुलिस ने ग्राम शैली कीरतपुर की प्रधान पति श्रवण मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी देते चेयरमैन अमरीश गुप्ता.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला थाना बड्डूपुर क्षेत्र के मुंडा गोपाल स्थित आश्रम का है.
  • आश्रम जाने के दौरान एक महिला 22 जुलाई की रात रेलवे स्टेशन पर फिसलकर घायल हो गई थी.
  • आश्रम के महंत ने महिला को सीएचसी महमूदाबाद भिजवाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
  • इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.
  • मृतका के बेटे राजकुमार के अनुरोध पर आश्रम के लोगों ने 24 जुलाई को शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
  • मामले में प्रधान पति श्रवण मिश्रा ने दारोगा के मोबाइल पर आश्रम में महिला के शव जलाने की गलत सूचना दी.
  • आश्रम के महंत को बदनाम करने की नीयत से प्रधान पति श्रवण मिश्रा ने यह साजिश रची थी.
  • पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने वाले प्रधान पति श्रवण मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मैनें लोगों को बताया कि मैने इनको इलाज कराते हुए देखा है. ग्रामीणों को ये लगता है कि रात में महिला का दाह संस्कार आश्रम के किनारे कर दिया. महिला के परिजन मौके पर आये थे लेकिन वे आर्थिक रुप से कमजोर थे, इसलिए आश्रम के किनारे महिला का दाह संस्कार कर दिया था.
-अमरीश गुप्ता, चेयरमैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details