बाराबंकी: अब जिला अस्पताल के मरीजों को सीटी स्कैन के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा. काफी अरसे से जिलेवासियों की मांग पर ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई है. सोमवार को सभी विधायकों, जिलाधिकारी, सीएमओ, सीएमएस और अस्पताल के तमाम कर्मचारियों की मौजूदगी में भाजपा सांसद ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया.
काफी समय से लोग कर रहे थे मांग
- ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी
- सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को हेड इंजरी होने पर लखनऊ रेफर कर दिया जाता था.
- जिले के लोग इस मशीन की काफी समय से मांग कर रहे थे.
- शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीटी स्कैन मशीन लगाने की मंजूरी दी.
- सोमवार को दो करोड़ की मशीन का शुभारंभ किया गया.
- मरीजों को इसकी सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी.