उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दाल लदी डीसीएम लूटने का एक और आरोपी गिरफ्तार - दाल लदी डीसीएम की लूट

बाराबंकी जिले में दाल लदी डीसीएम लूटने के आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात में कुल 6 आरोपी शामिल थे. इनमें से 5 की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 10:44 PM IST

बाराबंकीः हाईवे पर दाल से भरी डीसीएम लूटने के मामले में तीन महीने से फरार चल रहे एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ड्राइवर की हुई थी पिटाई
पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को मेसर्स कामाख्या इंटरप्राइजेज मुरली मनोहर जनपद जालौन से 220 बोरी करीब 110 क्विंटल मटर की दाल गोयल ट्रेडिंग कम्पनी रूदौली जनपद अयोध्या के लिए भेजी गई थी. डीसीएम गाड़ी को औरैया जिले का शिवम सिंह सेंगर चला रहा था. ड्राइवर 12 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे बाराबंकी बाईपास असैनी मोड़ के पास पहुंच गया. वहां उसने गाड़ी सड़क किनारे लगा दी और शौच के लिए जाने लगा. इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और मोबाइल छीन लिया.

मौके से एक आरोपी हुआ था गिरफ्तार
चालक को सड़क किनारे धकेलकर बदमाश दाल से भरी डीसीएम ले भागे थे. थोड़ी देर बाद चालक संभला तो उधर से गुजर रहे किसी राहगीर से उसने फोन मांगकर डायल 112 पर पुलिस को वारदात की खबर दी. गाड़ी में जीपीएस लगा था. इस वजह से डीसीएम को सफदरगंज थाने के चिलौकी गांव के पास एक झाड़ी से बरामद कर लिया गया. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त रोहन अमान निवासी चिलौकी को गिरफ्तार कर लिया था.

वारदात में शामिल थे 6 अभियुक्त
वारदात में कुल 6 बदमाश शामिल थे. इनमें से पांच अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे. मोहम्मद रफीक अहमद पुत्र असगर अली निवासी सफदरगंज फरार चल रहा था. उस पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. अभियुक्त मोहम्मद रफीक अहमद को गुरुवार को नगर कोतवाली के चौपुला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details