उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पीएम मोदी की मंशा चढ़ रही परवान, लैपटॉप पाकर हाईटेक बने लेखपाल

बारांबकी जिले में सोमवार को 107 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया. वहीं लैपटॉप मिलने के बाद लेखपाल काफी खुश नजर आए. लेखपालों का कहना है कि लैपटॉप मिलने के बाद अब उन्हें किसी कैफे की सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब सारे काम लेखपाल खुद कहीं से भी कर सकेंगे.

107 लेखपालों को बांटे गए लैपटॉप.

By

Published : Jun 25, 2019, 12:30 PM IST

बाराबंकी: पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया की मंशा अब परवान चढ़ती दिख रही है. राजस्व विभाग अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है. लेखपालों को स्मार्ट फोन के बाद अब लैपटॉप देकर हाईटेक बना दिया गया है. लैपटॉप पाकर लेखपालों के चेहरे खुशी से चमक उठे. उन्होंने बताया कि अब उन्हें साइबर कैफे के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही जनमानस के कामों जैसे खसरा, खतौनी, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में आसानी होगी.

लेखपालों को बांटे गए लैपटॉप.

लेखपालों में खुशी का माहौल

  • ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत राजस्व विभाग को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है.
  • अब खसरा, खतौनी, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में जनमानस को तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
  • सोमवार को नवाबगंज तहसील में भाजपा विधायक शरद अवस्थी की मौजूदगी में 107 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया.
  • करीब दो महीने पहले ही लेखपालों को स्मार्ट फोन देकर उनको हाईटेक बनाया जा चुका है.

लैपटॉप मिलने से लेखपालों के कामकाज में तेजी और पारदर्शिता आएगी. राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन हो जाने से रिकार्ड्स हमेशा के लिए सुरक्षित हो गए हैं.
-अभय कुमार पांडे, एसडीएम, नवाबगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details