उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: चेकिंग के नाम पर पुलिस ने की सेना के जवान की पिटाई - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस पर एक सेना के जवान को रात भर लॉकअप में रखकर बेल्ट से पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित जवान का कहना है कि पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह चल भी नहीं पा रहा है.

पीड़ित जवान संदीप कुमार.

By

Published : Aug 4, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 8:38 AM IST

बाराबंकी: छुट्टी पर आए सेना के एक जवान की पुलिस ने चेकिंग के नाम पर जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं पुलिस पर रात भर जावन को लॉकअप में रखकर बेल्ट से पीटने का भी आरोप लगा है. वहीं पुलिस का कहना है कि सैनिक मारपीट कर रहा था, जिसकी सूचना पर वहां पुलिस पहुंची थी. सैनिक ने पुलिस से अभद्रता की, जिस पर उसे कोतवाली लाया गया और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

घटना की जानकारी देता पीड़ित जवान.

जानें क्या है सेना के जवान को पीटने का मामला

  • बता दें कि जिले के रामचरण पुरवा गांव पोस्ट गदिया निवासी संदीप कुमार सेना में जवान हैं.
  • संदीप कुमार सेना में लांस नायक पद पर हैं और 22 ग्रेनेड बटालियन जालंधर में तैनात हैं.
  • बीते दो अगस्त को संदीप कुमार अपने गांव रामचरण पुरवा पोस्ट गदिया की तरफ जा रहे थे.
  • गांव के बिल्कुल पास में पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी.
  • घर के नजदीक ही संदीप कुमार ने एक व्यक्ति को अपनी बाइक पर एक्स्ट्रा बैठा लिया.
  • पुलिस ने बाइक पर तीन लोग सवार देखा तो संदीप कुमार को रोक लिया.
  • संदीप कुमार ने हेलमेट नहीं लगाई थी तो उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है और चालान काट दें.
  • चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मी और एक दरोगा संदीप कुमार पर भड़क गए और कॉलर पकड़ लिया.
  • जब संदीप कुमार ने विरोध किया तो वहीं सड़क पर उसे जमकर पीटा फिर कोतवाली उठा ले आए.
  • कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने संदीप कुमार को बेल्ट से पीटा और परिजनों से मिलने नहीं दिया.
  • पुलिस संदीप कुमार को सीजेएम से रिमांड पर लेने के लिए गई तो वकीलों ने पिटाई का जमकर विरोध किया.
  • पांच तारीख को संदीप कुमार को अपनी यूनिट पर रिपोर्ट करने के लिए पहुंचना है.

जब मैने पुलिसकर्मियों से कि मैं सेना में हूं तो पुलिस वालों ने कहा कि तुम लोगों का ज्यादा दिमाग खराब है, इसलिए और ठीक करने की जरूरत है. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने रात भर मुझे लॉकअप में रखकर पीटा.
संदीप कुमार, लांस नायक

उक्त व्यक्ति द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान अभद्रता और मारपीट की जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जब उसको रोकना चाहा और बातचीत करनी चाहिए तो उसने पुलिस से भी अभद्रता और मारपीट की. जिस पर पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई.
आर.एस गौतम, एडिशनल एसपी

Last Updated : Aug 4, 2019, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details