बाराबंकी: छुट्टी पर आए सेना के एक जवान की पुलिस ने चेकिंग के नाम पर जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं पुलिस पर रात भर जावन को लॉकअप में रखकर बेल्ट से पीटने का भी आरोप लगा है. वहीं पुलिस का कहना है कि सैनिक मारपीट कर रहा था, जिसकी सूचना पर वहां पुलिस पहुंची थी. सैनिक ने पुलिस से अभद्रता की, जिस पर उसे कोतवाली लाया गया और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
जानें क्या है सेना के जवान को पीटने का मामला
- बता दें कि जिले के रामचरण पुरवा गांव पोस्ट गदिया निवासी संदीप कुमार सेना में जवान हैं.
- संदीप कुमार सेना में लांस नायक पद पर हैं और 22 ग्रेनेड बटालियन जालंधर में तैनात हैं.
- बीते दो अगस्त को संदीप कुमार अपने गांव रामचरण पुरवा पोस्ट गदिया की तरफ जा रहे थे.
- गांव के बिल्कुल पास में पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी.
- घर के नजदीक ही संदीप कुमार ने एक व्यक्ति को अपनी बाइक पर एक्स्ट्रा बैठा लिया.
- पुलिस ने बाइक पर तीन लोग सवार देखा तो संदीप कुमार को रोक लिया.
- संदीप कुमार ने हेलमेट नहीं लगाई थी तो उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है और चालान काट दें.
- चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मी और एक दरोगा संदीप कुमार पर भड़क गए और कॉलर पकड़ लिया.
- जब संदीप कुमार ने विरोध किया तो वहीं सड़क पर उसे जमकर पीटा फिर कोतवाली उठा ले आए.
- कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने संदीप कुमार को बेल्ट से पीटा और परिजनों से मिलने नहीं दिया.
- पुलिस संदीप कुमार को सीजेएम से रिमांड पर लेने के लिए गई तो वकीलों ने पिटाई का जमकर विरोध किया.
- पांच तारीख को संदीप कुमार को अपनी यूनिट पर रिपोर्ट करने के लिए पहुंचना है.