बाराबंकी:कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन सेव्यवसायी वर्ग के लोगों का भी काफी नुकसान हो रहा है. वहीं जनपद में मजदूर गर्मी के दिनों में कूलर के घास बेचकर अपने परिवार का रोजी-रोटी चलाता था. लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है.
मजदूरों के सामने आई रोजी-रोटी की समस्या
गर्मी का सीजन आते ही लोग कूलर खरीदना शुरू कर देते हैं. नगर के हजारा बाग, लखपेड़ाबाग और पल्हरी तिराहे के समीप रहने वाले तमाम मजदूरों को इस सीजन में अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. घास बेचकर या कूलर में लगाकर मजदूर इतनी कमाई कर लेते थे कि पूरे साल भर का इनका खर्चा निकल जाता था.