उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना से बाराबंकी पहुंचे मजदूरों ने सरकार को दिया धन्यवाद - तेलंगाना से बाराबंकी पहुंचे मजदूर

हैदराबाद और तेलंगाना में मजदूरी करने वाले श्रमिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वापस अपने घर पहुंच गए. मजदूरों ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया.

तेलंगाना से बाराबंकी पहुंचे मजदूर
तेलंगाना से बाराबंकी पहुंचे मजदूर

By

Published : May 8, 2020, 10:18 AM IST

बाराबंकी: रोजी-रोटी के लिए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना गए यूपी के मजदूरों को विशेष ट्रेन बाराबंकी लेकर पहुंची. लॉकडाउन के कारण मजदूर वापस अपने घर जाने के लिए परेशान थे. जिसके बाद सरकार ने इनकी मदद कर इनको वापस घर पहुंचा दिया. मजदूरों ने बताया कि इनको सफर के दौरान नाश्ता और खाना भी दिया गया. वहीं घर पहुंचने वाले सभी मजदूरों ने सरकार को धन्यवाद दिया.

तेलंगाना से बाराबंकी पहुंचे मजदूर

अपने घर वापस आए मजदूर

यूपी के कई जिलों के मजदूर नौकरी के लिए हैदराबाद और तेलंगाना गए थे. कोरोना संकट आया और लॉकडाउन हो गया तो इनके काम धंधे भी बंद हो गए. मजदूरों ने जो भी कमाया था वह सब खत्म हो गया. उनके पास भूखों मरने की नौबत आ गई. ऐसे में सरकार द्वारा कई प्रदेशों में फंसे मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की पहल की गई.

गुरुवार को जब ये मजदूर बाराबंकी पहुंचे तो इनके चेहरे खिल उठे. स्पेशल ट्रेन से आए 1220 मजदूरों में बाराबंकी जिले के 510, लखनऊ के 462 और हरदोई के 248 शामिल हैं. सरकार की इस दरियादिली पर मजदूर बहुत खुश हैं, इन्होंने सरकार का इसके लिए धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details