बाराबंकीः 24 घंटे से अगवा एक किशोरी को पुलिस ने खोज निकाला है. वो अचानक गायब हो गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. अगवा हुई किशोरी को पुलिस ने परिजनों की सहायता से गांव के ही छोटू उर्फ सिद्दार्थ और उसके पिता बलबीर के घर से उसे खोज निकाला है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अगवा हुई किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खोज निकाला - लखनऊ की ख़बर
बाराबंकी में एक किशोरी का गांव के ही दो लोगों ने अपहरण कर लिया. खोजबीन होने पर आरोपी ने घर के बड़े कूलर में उसे बंद कर दिया. हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे सकुशल खोज निकाला.
कूलर में छिपाई गई थी किशोरी
आपको बता दें कि लोनी कटरा थाना इलाके में मंगलवार को एक किशोरी सुबह में घर से बाहर काम से निकली थी. लेकिन जब काफी देर बाद भी वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की सहायता से उसकी खोजबीन गांव में शुरू की. जिसमें वो गांव के ही छोटू नाम के शख्स के घर से मिली. इस अपहरण में छोटू के पिता बलबीर भी शामिल थे. पुलिस ने इनके खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.