बाराबंकीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को बाराबंकी में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा की. जल सरंक्षण के लिए पूरे प्रदेश की हर लोकसभा में 6 हजार अमृत सरोवर बनाये जायेंगे. इसके साथ ही हर ब्लॉक के 10 ऐसे गांव चयनित किये जायेंगे. जहां के ग्राम प्रधान, युवा, शिक्षित और ऊर्जावान होंगे. इनकी मदद से आदर्श गांव विकसित किये जायेंगे. जो पड़ोसी गांवों के लिए प्रेरणा होंगे. डिप्टी सीएम और ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी दी.
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डीआरडीए गांधी सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ने ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले. इस दौरान उन्होंने रोस्टर के हिसाब से निर्बाध बिजली देने के भी निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों की गुणवत्तापरक और तीव्र गति से पूरे करायें.