बाराबंकी: 'आपकी बेटी-मेरी बेटी' की थीम के साथ बाराबंकी में कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच पिछले कई वर्षों से गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने की मुहिम चला रहा है. उसी कड़ी में शुक्रवार को 21 जोड़ों के विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न कराए गए. कार्यक्रम में पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम कश्यप ने माना कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बावजूद भी समाज में तमाम गरीब इस योजना से वंचित हो जाते हैं. उनके लिए ये मंच वरदान साबित हो रहा है.
7 साल पहले गठित हुआ था मंच
कार्यक्रम के संयोजक राजेश कश्यप ने बताया कि 7 साल पहले गरीबों की मदद के लिए कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच का गठन किया गया था. जहां 3 साल पहले सामूहिक विवाह कराने का भी फैसला लिया गया था और तब से ये आयोजन हर वर्ष हो रहा है. मंच गरीब कन्याओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका बाकायदा पूरे विधि विधान से विवाह कराता है. इस दौरान वर वधू को गृहस्थी का भी सामान दिया जाता है.