उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः लॉकडाउन खत्म होते ही कश्मीर के मजदूरों को भेजा जाएगा उनके घर - बाराबंकी में कश्मीर के मजदूर

यूपी के बाराबंकी में काम करने वाले कश्मीर राज्य के 33 मजदूर लॉकडाउन के चलते कोल्ड स्टोरेज में फंसकर रह गए हैं. इन मजदूरों द्वारा अपने गृह राज्य वापस जाने की मांग को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है. प्रशासन ने लॉकडाउन 2.0 के समाप्त होने के बाद इन्हें इनके घरों तक पहुंचाने की बात कही है.

coronavirus
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 20, 2020, 7:50 AM IST

Updated : May 24, 2020, 2:39 PM IST

बाराबंकीःदेवा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में स्थित चिनहट कोल्ड स्टोरेज में कश्मीर राज्य के 33 मजदूर भी काम करते हैं. लॉकडाउन के चलते ये मजदूर अपने घर नहीं लौट सके. हालांकि स्टोरेज संचालक द्वारा इन मजदूरों के रहने, खाने-पीने और दवा इलाज का इंतजाम किया जा रहा है. बावजूद इसके ये मजदूर अपने-अपने घरों को जाना चाह रहे हैं.

एक मजदूर की पत्नी की हो चुकी है मौत
रविवार को प्रशासन ने इन मजदूरों का मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए. इन मजदूरों ने मांग की है कि उन्हें उनके गृह राज्य कश्मीर वापस भेज दिया जाए.

इन्हीं में से एक मजदूर गुलाम मोहम्मद (45) निवासी कचवारी थाना खानसाहिब, कश्मीर ने बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु 23 मार्च को कश्मीर में हो गई है, जिसके कारण उन्हें अपने घर जाना है.

मजदूरों के लिए खास इंतजाम
जिला प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इन मजदूरों को आश्वस्त किया कि लॉकडाउन खत्म होते ही तीन मई को शासन के निर्देश पर उनको नियमानुसार घर भेजने की कार्यवाही की जाएगी.

इस बीच प्रशासन ने मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कोल्ड स्टोरेज संचालक को तमाम निर्देश दिए हैं. साथ ही मजदूरों को पुलिस अधिकारियों के नम्बर भी दिए गए हैं, ताकि कोई परेशानी हो तो वे लोग सूचित कर सकें.

Last Updated : May 24, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details