बाराबंकीः जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ लेकर जा रहे एक कांवरिये को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया है. मृतक कांवरिया उन्नाव जिले का रहने वाला था. हादसे के बाद मृतक कांवरिये के साथी बिना जलाभिषेक किये वापस हो गए. फिलहाल मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि बाराबंकी के रामनगर तहसील के लोधेश्वर महादेव धाम में हर वर्ष महाशिवरात्रि को जबरदस्त मेला लगता है. महाशिवरात्रि के हफ्तों पहले से ही यहां झांसी, कानपुर, उरई, जालौन, उन्नाव समेत कई जिलों से कांवरिये कांवर लेकर लोधेश्वर धाम पहुंचते हैं और यहां पौराणिक धाम पर जलाभिषेक करते हैं. इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से यहां कांवरियों के आने का सिलसिला जारी है.
शनिवार को सुबह उन्नाव जिले का 16 कांवरियों का एक जत्था महादेवा धाम जा रहा था. यह जत्था जैसे ही नगर कोतवाली के तहसील गेट के आगे कचहरी के पास पहुंचा, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने गोविंद को रौंद दिया. उसके साथी कांवरिये जब तक कुछ समझ पाते कि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल गोविंद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्नाव जिले के थाना आसीवन के रामपुर कला मियागंज का रहने वाला गोविंद पुत्र स्वर्गीय महेश उर्फ मुल्ला अपने 15 साथियों के साथ बाराबंकी के महादेवा धाम कांवर लेकर जा रहा था. यह जत्था गांव से गुरुवार को निकला था. बिठूर से गुरुवार शाम को जल लेकर यह दल बाराबंकी के लिये रवाना हुआ था. इस दुखद हादसे के बाद कांवरियों का यह जत्था बिना जलाभिषेक किये गांव वापस हो गया. गोविंद का शव लेकर जब यह जत्था गांव पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया. मृतक गोविंद की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी,उसके एक छोटी बच्ची है.