उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सावन के पहले सोमवार में उमड़ा भक्तो का सैलाब, कावड़ यात्रा शुरू - सोमवार का व्रत रखने का फायदा

उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले में भक्तों ने कावड़ उठा कर पैदयात्रा शुरू कर दी है. इस पदयात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ये कांवड़ यात्री मदिंर के आभरण से जल लेकर लोधेश्वर मंदिर में जाकर शिव जी का जलाभिषेक करंगे.

प्रश्नयनाथ मंदिर में कावड़ यात्रा शुरू.

By

Published : Jul 22, 2019, 3:25 PM IST

बाराबंकी:सावन के पहले सोमवार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सावन के पहले सोमवार के दिन प्रश्नयनाथ मंदिर में काफी संख्या में भक्तों ने कावर उठा कर शिवजी की उपासना के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है. इस पदयात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

प्रश्नयनाथ मंदिर में कावड़ यात्रा शुरू.

सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की पदयात्रा शुरू-

  • भक्तों ने कावड़ उठा कर पैदयात्रा शुरू कर दी है.
  • इस पदयात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
  • मान्यता है कि सावन में कांवड़ उठा कर शिव जी के दर्शन करने से भक्तों की मुराद पूरी होती है.
  • पैती पुर गांव में स्थित प्रश्नयनाथ के नाम से मशहूर मंदिर में भक्तों का तांता लगा है.
  • पांडवों ने माता कुंती के आदेश पर इस मंदिर के स्थान पर शिवलिंग की स्थापना की गई थी.

सावन के महीने में हर रविवार को कांवड़ यात्री इकट्ठा होते हैं और 5-10 हजार लोग शिव जी का जलाभिषेक करते हैं. ये कांवड़ यात्री मदिंर के आभरण से जल लेकर लोधेश्वर मंदिर में जाकर शिव जी का जलाभिषेक करते हैं.
-संगीत पाठक, प्रबंधक, मेला कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details