बाराबंकी : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पेयजल और बाढ़ राहत कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी ने गांवों के बारे में सोचा है. इसके तहत हर गरीब को आवास, हर घर को शौचालय और हर घर को बिजली और शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है. पीएम मोदी की 'नल से हर घर को शुद्ध जल' पहुंचाने की मंशा 2024 तक हर हाल में पूरी हो जाएगी.
दरअसल, अयोध्या के बाद बाराबंकी पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहले राम सनेही घाट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद रसौली गांव में शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए शुरू हुई परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के हर घर को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए वे हर जिले का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही हर जिलों के अधिकारियों से योजनाओं की बाबत समीक्षा भी की जा रही है.