उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलशक्ति मंत्री पहुंचे बाराबंकी, बोले- वर्ष 2024 से पहले पूरी हो जाएगी 'पीएम मोदी की मंशा' - swatantra dev singh reached barabanki

बाराबंकी में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पेयजल और बाढ़ राहत कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की 'नल से हर घर को शुद्ध जल' पहुंचाने की मंशा 2024 तक हर हाल में पूरी हो जाएगी.

etv bharat
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

By

Published : Apr 29, 2022, 3:46 PM IST

बाराबंकी : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पेयजल और बाढ़ राहत कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी ने गांवों के बारे में सोचा है. इसके तहत हर गरीब को आवास, हर घर को शौचालय और हर घर को बिजली और शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है. पीएम मोदी की 'नल से हर घर को शुद्ध जल' पहुंचाने की मंशा 2024 तक हर हाल में पूरी हो जाएगी.

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

दरअसल, अयोध्या के बाद बाराबंकी पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहले राम सनेही घाट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद रसौली गांव में शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए शुरू हुई परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के हर घर को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए वे हर जिले का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही हर जिलों के अधिकारियों से योजनाओं की बाबत समीक्षा भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-ईद से पहले अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि अगस्त और सितंबर तक हर हाल में योजनाएं पूर्ण हो जाएंगी. वर्ष 2024 से पहले हर घर को नल से शुद्ध जल उपलब्ध होने लगेगा. बाढ़ राहत के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि समीक्षा की गई है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. पुरानी योजनाएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी और इस बार किसी भी किसान का बाढ़ से कोई भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details