बाराबंकीः जिले में दारोगा और पुलिसकर्मियों की मदद से चोरी का सामान बेचने की बात सामने आई है. मामले की जानकारी होने पर जब इसकी विभागीय जांच कराई गई तो आरोपों की पुष्टि हुई. लिहाजा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्रवाई से विभाग से हड़कम्प मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के रहने वाले आनंद कुमार का देशी शराब का ठेका बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में है. दुकान के सेल्समैन वीरेंद्र जायसवाल हैं. बीती 31 अक्टूबर की रात रोजाना की तरह दुकान बंद कर वो घर चला गया था. रात में चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखी 91 पेटी शराब और लगभग 12 हजार रुपये उड़ा दिए. पीड़ित ने अगले दिन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जहांगीराबाद पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चोरी की गई शराब बरामद की गई. इस चोरी में एक किसान नेता रामनरायन यादव के दो पुत्र लवकुश और मुलायम सिंह भी शामिल थे. गिरफ्तार युवकों से पुलिस चोरी की बाबत पूछताछ कर रही थी कि इसी दौरान इन युवकों ने सूत मिल के पास स्थित एक फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी कर बेचने की बात कुबूल की. इस दौरान गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया उससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. दरअसल इन युवकों ने चोरी के इस काम में कुछ पुलिसकर्मियों के भी संलिप्त होने का बात कही. मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और प्रकरण की जांच सीओ सिटी नवीन कुमार को सौंपी.
सीओ ने जांच की तो पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोप सही पाए गए. ये पुलिसकर्मी चोरी की शराब और एक फैक्ट्री से चोरी स्क्रैप को बिकवाने में मदद करते थे. लिहाजा पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने अभियुक्तों से साठगांठ रखने और चोरी का सामान बिकवाने में मदद करने के मामले में सोमैयानगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर धर्मेंद्र शुक्ल, नगर कोतवाली के सिपाही राहुल सिंह, डायल 112 में तैनात सिपाही अभय यादव, जहांगीराबाद थाने के सिपाही आशीष और राजकुमार को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में संलिप्त होमगार्ड बसन्त यादव पर भी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला कमांडेंट को भेजी गई है.
ये भी पढ़ेंःमालिक के घर चोरी कर ढोल में छिपाकर लाया था मोटी रकम, बोला- पिक्चर से मिला आइडिया