बाराबंकी: जिले के फैजाबाद रोड पर स्थित गुरदीप सिंह की झूमर तथा टाइल्स की दुकान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. आयकर विभाग के छापे से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक आयकार विभाग टीम जांच में जुटी थी.
बाराबंकी: झूमर तथा टाइल्स की दुकान पर आयकर विभाग का छापा
फैजाबाद रोड पर स्थित झूमर तथा टाइल्स की दुकान पर लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. पिछले दो घंटे से जांच जारी.
झूमर तथा टाइल्स की दुकान
मंगलवार को सतरीक नाका स्थित गुरदीप सिंह की झूमर तथा टाइल्स की दुकान पर आयकर विभाग ने छापा मारा. बता दें कि लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम पिछले दो घंटे से दस्तावेजों को खंगाल को खंगाल रही है.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के बाहर पुलिस बल तैनात है. आयकर विभाग द्वारा अचानक की गई इस छापेमारी से दुकानदारों के बीच हड़कंप की स्थिति देखी गई.