बाराबंकी:रामनगर मार्ग पर नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क का लोकार्पण किया गया. विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने इस पार्क का लोकार्पण किया साथ ही सरदार पटेल पर बोलते हुए कहा कि भारत में विभाजन होता रहे इसलिए अंग्रेजों ने देश को 565 रियासतों में विभाजित कर दिया था. इन्हें एक मत कर के पूरे भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने का कठिन कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था.
खास बातें-
- विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क का लोकार्पण किया गया.
- वहीं समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी ने सरदार पटेल को आदर्श बताया.
- डॉक्टर आदर्श सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन चरित्र हमारे लिए एक आदर्श है.
- भारत में विभाजन होता रहे इसलिए अंग्रेजों ने देश को 565 रियासतों में विभाजित कर दिया था.
- पूरे भारत को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने का कठिन कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था.
- सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के इन श्रेष्ठ कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.