उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: 205 आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ लोकार्पण - राजकीय पोषण अभियान

यूपी के बाराबंकी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 205 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया. वहीं 101 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई.

Etv Bharat
205 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण.

By

Published : Jan 18, 2020, 11:27 PM IST

बाराबंकी:राजकीय पोषण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने 205 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए गए. गर्भवती माताओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन के साथ ही किशोरियों को पोषण थैली और सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए.

205 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण.

नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में शनिवार को राजकीय पोषण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

101 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई
कार्यक्रम में 205 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया. 101 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 21 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. साथ ही 21 किशोरियों को पोषण थैली और सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए. महिला एवं बाल विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 32 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 15 महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details