बाराबंकी:जिला प्रशासन और पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के एक सक्रिय सदस्य की मऊ जिले में स्थित अचल संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपए बताई गई है. बुधवार को भारी पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने इस सम्पत्ति को कुर्क कर बाकायदा इसकी मुनादी भी कराई.
कागजात खंगाले गए तो ये डॉ. अलका राय की फर्जी वोटर आईडी (fake voter id) पर पंजीकृत थी. इस मामले में मऊ जिले की डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मुजाहिद समेत कई के खिलाफ नगर कोतवाली में 2 अप्रैल 2021 को क्रिमिनल लाॅ एमेंडमेंट ऐक्ट के तहत एआरटीओ प्रशासन द्वारा मुकदमा लिखाया गया था. बाद में छानबीन में मुख्तार की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए उसका नाम भी बढ़ाया गया था. विवेचना के दौरान मामले में 12 आरोपी सामने आए. जिनमें मुख्तार अंसारी, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, आनंद यादव, मुहम्मद सुहैब मुजाहिद, अफरोज खां, जफर उर्फ चंदा, सुरेंद्र शर्मा,सलीम,मोहम्मद शाहिद और फिरोज कुरैशी के नाम सामने आए. इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. इस समय मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. मामले में विवेचक द्वारा चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है.