उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बराबंकी: नशे की हालत में करायी जमीन की रजिस्ट्री, कार्रवाई की मांग - illegally registry of land

उत्तर प्रदेश के बराबंकी में गलत तरीके से कराए गए बैनामे में तत्काल जांच कराकर दाखिल खारिज रुकवाने के संबंध में पीड़ित राम नरेश ने एसडीएम से शिकायत की है. छोटे भाई रामू के नशे की हालत में उससे जमीन की रजिस्ट्री प्रेम नारायण ने करा लिया था.

ETV Bharat
नशे की हालत में कराया जमीन की रजिस्ट्री.

By

Published : Dec 21, 2019, 9:24 AM IST

बाराबंकी: रामसनेही घाट तहसील में एक मामला आया है जहां छोटे भाई ने ही अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी है. बड़े भाई को जब ये बात पता चली तो उसने इसकी शिकायत एसडीएम से की. एसडीएम ने इस पुरे मामले पर जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

नशे की हालत में कराया जमीन की रजिस्ट्री.
नशे की हालत में कराई जमीन की रजिस्ट्री
  • मामला रामसनेही घाट तहसील के राम नरेश कश्यप निवासी ग्राम नरोखार का है.
  • पीड़ित राम नरेश कश्यप ने अपने छोटे भाई रामू के खिलाफ एसडीएम राजीव शुक्ला से शिकायत दर्ज की है.
  • छोटे भाई रामू नशे का आदी था और नशे की हालत में उससे जमीन की रजिस्ट्री प्रेम नारायण ने अपनी पत्नी गीता के नाम करा लिया.
  • हाईवे के नजदीक होने के कारण जमीन की कीमत अधिक है, लेकिन कम पैसे में जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा लिया.
  • राम नरेश ने बताया कि प्रेम नारायण यहीं पर फॉरेस्ट विभाग में काम करता है.
  • एसडीएम राजीव शुक्ला ने बताया कि शिकायत आई है जांच करके इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-बाराबंकी: बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया CAA का विरोध, कहा- कानून वापस ले सरकार

अभी बंटवारा भी नहीं हुआ है. मां भी जिंदा है और सारी जमीन रामू कैसे बेच सकता है. जो हाईवे के किनारे जमीन थी उसको अब प्रेम नारायण कब्जा करना चाह रहे हैं, जिससे हम लोगों के पास शिकायत करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा.
-राम नरेश कश्यप, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details