बाराबंकी: जिले में आए दिन डग्गामार वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसके कारण जान और माल दोनों को क्षति भी पहुंच रही है. इसके बावजूद भी डग्गामार वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं. सड़कों पर चलने वाले यह डग्गामार वाहन यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं साथ ही साथ अवैध तरीके से चल रहे यह डग्गामार वाहन परिवहन विभाग के रेवेन्यू जनरेशन को प्रभावित कर रहे हैं.
जिले में धड़ल्ले से चल रहे डग्गामार वाहन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारी और परिवहन विभाग के लोग प्रवर्तन टीमों के माध्यम से डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसका कुछ खास असर होता दिखाई नहीं पड़ रहा है और जिले में बेरोकटोक डग्गामार वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. वहीं चालक वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में होती है.
- इस मामले में डग्गामार वाहन के चालकों का कहना है कि यह साधन उनकी रोजी-रोटी है. इससे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
- यात्रियों का कहना है कि मजबूरी में कोई परिवहन विभाग का संसाधन न होने के कारण डग्गामार वाहनों का प्रयोग हम करने को मजबूर हैं. समय पर घर पहुंचना है तो आखिर हम करें तो क्या करें.