बाराबंकी:अपराध के जरिये अवैध रूप से लाखों रुपये की सम्पत्ति हासिल करने वाले एक और अभियुक्त के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने मंगलवार को भारी पुलिस की मौजूदगी में अभियुक्त की लाखों रुपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क की है. अभियुक्त ने प्रतिबंधित गोवंशों को काटकर उनके खाल और मांस की बिक्री कर लाखों रुपये की अवैध सम्पत्ति अर्जित की थी.
पुलिस के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी नदीम प्रतिबंधित गोवंशी पशुओं को काटकर मांस व खाल की बिक्री कर तमाम सम्पत्ति अवैध रूप से अर्जित की है. नदीम के खिलाफ मसौली थाने में गौवध निवारण अधिनियम समेत गैंगेस्टर का मुकदमा भी दर्ज है.