उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जे पर डीएम का आदेश बेअसर, 4 महीने बाद भी नहीं हटा कब्जा - डीएम उदय भान त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सरकारी भूमि विद्यालय और खेल परिसर के लिए आवंटित है. उस पर से अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया था, लेकिन 4 महीने बाद भी निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया है.

etv bharat
4 महीने बाद भी नहीं हटाया गया अवैध कब्जा

By

Published : Jan 15, 2020, 8:35 PM IST

बाराबंकी: टिकैतनगर में गाटा संख्या 62 और 63 पर सरकारी भूमि विद्यालय और खेल परिसर के लिए आवंटित है. तत्कालीन डीएम उदय भान त्रिपाठी ने उक्त भूमि की पैमाइश कराकर अवैध निर्माण गिराने का आदेश दिया था, लेकिन डीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नगर पंचायत कार्यालय के सामने जिस भूमि पर अवैध निर्माण हुआ था. उसमें नगर पंचायत एक अधिकारी की संलिप्तता की भी बात कही जा रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

समाजसेवी ने की थी शिकायत

  • समाजसेवी विष्णु जोशी द्वारा यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था.
  • इसके परिणाम स्वरूप तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने राजकुमार गुप्ता, रवि कुमार सिंह और कमरुल पर एफआईआर टिकैतनगर थाने में दर्ज कराई गई थी.
  • उसी के बाद डीएम ने इस बिल्डिंग को गिराने का आदेश दिया था.
  • नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह के सुस्त रवैये के कारण अभी तक बिल्डिंग को नहीं गिराया जा सका.
  • शिकायतकर्ता को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं और प्रलोभन भी दिया जा रहा है.
  • शिकायतकर्ता विष्णु जोशी ने बताया कि अगर इस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो मजबूर होकर हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा.
  • उन्होंने कहा कि इस खेल परिसर और विद्यालय की भूमि को मुक्त कराने के लिए चाहे जो भी लड़ाई हमको लड़नी पड़े, हम लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details