उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर चला प्रशासन का डंडा, किया सीज - hospital in barabanki

फतेहपुर तहसील में 10वीं पास जुबेर काफी अरसे से झोलाछाप डॉक्टर के रूप में कार्य कर रहा था. यह भनक शासन को मिलते ही एसडीएम और सीएचसी प्रभारी ने छापा मारा. इस दौरान अस्पताल का पंजीयन नहीं किए जाने का मामला सामने आया, जिसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया.

छापेमार कार्रवाई में अवैध दुकान सीज.

By

Published : Jun 15, 2019, 2:39 PM IST

बाराबंकी:फतेहपुर तहसील में एक अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया गया. अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर एसडीएम और सीएचसी प्रभारी ने छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान अस्पताल का संचालक मौके से भाग निकला. वहीं टीम ने अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है.

छापेमार कार्रवाई में अवैध दुकान सीज.

क्या है मामला

  • कस्बा फतेहपुर के ब्राह्मण टोला में 10वीं पास जुबेर का अस्पताल सालों से चल रहा था.
  • अवैध रूप से अस्पताल का संचालन किए जाने की सूचना पर एसडीएम पंकज सिंह और सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय वर्मा ने छापा मारा.
  • वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया.
  • जांच के दौरान अस्पताल को संचालित करने के संबंध में कोई अभिलेख नहीं मिला.
  • इसके बाद मेडिकल स्टोर की सारी दवाइयां सीज कर मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया.

अस्पताल बिना किसी पंजीयन के संचालित हो रहा था. मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस नहीं है. छापामार कार्रवाई के दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. औषधि निरीक्षक को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. अजय वर्मा, सीएचसी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details