बाराबंकी: मंगलवार को अयोध्या रेंज के आईजी ने बाराबंकी में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या रेंज में 60 माफिया हैं, जिनमें से बाराबंकी के 8 माफिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रेंज के 47 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद उनकी सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि अब तक मंडल में 9 करोड़ 28 लाख रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है. सबसे बड़ी कार्रवाई अंबेडकरनगर जिले में खान मुबारक और अजय सिपाही जैसे माफियाओं के खिलाफ की गई है. आईजी डॉ. संजीव गुप्ता ने मंगलवार को बाराबंकी जिले का दौरा कर जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया.