उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शराब पीने से रोका तो कुल्हाड़ी से काटकर कर दी पत्नी की हत्या - औशेरगढ़ गांव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र में शराब पीने से रोकने पर पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

murder in barabanki
बाराबंकी पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.

By

Published : Jun 5, 2020, 10:48 PM IST

बाराबंकी:दरियाबाद थाना क्षेत्र के औशेरगढ़ गांव में शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति को जेल भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस कप्तान.

दरअसल, पति-पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. पत्नी ने कई बार पति को शराब पीने से मना किया, लेकिन पति नहीं माना. शुक्रवार को जब पत्नी ने फिर से शराब पीने से मना किया तो पति बृजमोहन ने गुस्से में आकर पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कोतवाली प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया.

यूपी के बाराबंकी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने लगाई फांसी

पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि कई दिनों से पति-पत्नी में विवाद चला आ रहा था. आज पत्नी के ऊपर पति बृजमोहन ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई. बृजमोहन को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details