उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशेड़ी पति ने पत्नी और चार मासूम बच्चों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत - बच्चे की मौत

अवैध सम्बन्ध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है.

By

Published : Feb 1, 2019, 2:27 PM IST

बाराबंकी : जिले में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां अवैध सम्बन्ध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन फानन घायलों को जब तक जिला अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक रास्ते में ही एक मासूम की मौत हो गई.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है.

घुघटेर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को शक था कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध है, जिसके चलते बीती रात जब पूरा परिवार सो रहा था कि अचानक उसने घर मे रखा बांका लिया और पत्नी समेत चार मासूम बच्चों को बांके से काट डाला. अचानक अपने युवक के इस रूप को देखकर घर मे चीख पुकार मच गई.

आरोपी के पिता के मुताबिक युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का भी है. शोर-गुल की आवाज पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते मे ही एक मासूम ने दम तोड़ दिया.

फिलहाल पति समेत सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घबरा गया और उसने भी जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details