उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिले पति-पत्नी के शव, मचा हड़कम्प - बाराबंकी समाचार

यूपी में बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के सेमरावां गांव में पति-पत्नी का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

barabanki today news
कमरे में मिला पती-पत्नी का शव

By

Published : Jul 25, 2020, 5:22 PM IST

बाराबंकी:जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है.

कोठी थाना क्षेत्र के सेमरावां गांव के रहने वाले हरिशंकर उर्फ मुन्ना गुप्ता के पुत्र प्रशांत और बहू नैनसी के उनके कमरे में संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कम्प मच गया. दरअसल सुबह देर तक जब दोनों नहीं उठे तो पिता हरिशंकर गुप्ता को चिंता हुई, लिहाजा उन्होंने अपने छोटे बेटे हार्दिक को ऊपरी मंजिल पर देखने भेजा.

प्रशांत और नैनसी घर की ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि प्रशांत के पिता मुन्ना गुप्ता, उसका छोटा भाई हार्दिक और बहन रुचि नीचे रहते थे. हार्दिक ने जब ऊपर पहुंचकर भाई का कमरा खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. प्रशांत का शव बेड पर पड़ा था और उसकी पत्नी नैनसी फर्श पर पड़ी थी. यह देखकर उसकी चीख निकल गई. घटना के बाद ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक प्रशांत सेमरावां चौराहे पर होटल चलाता था. रोज की तरह गुरुवार को भी उसने रात 9 बजे होटल बंद किया और खाना-पीना खाकर वह पत्नी के साथ ऊपरी मंजिल के अपने कमरे में सोने चला गया था. कमरे में पुलिस को कोई सुसाइड नोट और न ही गले पर कोई निशान मिला है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों पति-पत्नी ने जहर खाया होगा. करीब 6 महीने पहले प्रशांत की मां की भी मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details