उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिनको दी घर की रखवाली की जिम्मेदारी, उन्होंने ही 'साफ' कर दिया घर

बाराबंकी में एक दंपति ने उसी घर को साफ कर दिया, जिस घर की उन पर देख-रेख की जिम्मेदारी थी. यही नहीं, ये पीड़ित के साथ सहानुभूति भी दिखाते रहे. पुलिस ने जब संदेह के आधार पर पूछताछ की तो दोनों टूट गए. उन्होंने चोरी की बात कुबूल ली.

चोरी के आरोप में दंपति गिरफ्तार.
चोरी के आरोप में दंपति गिरफ्तार.

By

Published : Feb 27, 2021, 8:40 PM IST

बाराबंकी : एक दंपति ने उसी घर को साफ कर दिया, जिस घर की उन पर देख-रेख की जिम्मेदारी थी. यही नहीं, ये पीड़ित के साथ सहानुभूति भी दिखाते रहे. पुलिस ने जब संदेह के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों टूट गए. उन्होंने चोरी की बात कुबूल ली. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर किया है. इन्होंने अपने घर के अंदर ही जमीन में गड्ढा खोदकर जेवरात दबा दिए थे. फिलहाल आरोपी पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :कबाड़े की आड़ में गाड़ियों को काटकर बेचने वाला गिरफ्तार, 27 मामले सुलझाने का दावा

यह है मामला

देवां थाना क्षेत्र के रेंदुआ पल्हरी निवासी जटाशंकर चौबे परिवार के साथ बीती दो फरवरी को कही बाहर गए थे. घर छोड़ने से पहले उन्होंने घर के नीचे रहने वाले छविनाथ और उसकी पत्नी को घर की देखभाल की जिम्मेदारी सौंप दी थी. कुछ दिन बाद जब जटाशंकर लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि घर से सोने-चांदी के जेवरात और एक बड़ी अटैची गायब है. उन्होंने छविनाथ और उसकी पत्नी से इस बाबत पूछताछ की तो उन लोगों ने इससे अनभिज्ञता जताई. यही नहीं, चोरी हो जाने को लेकर इन दोनों ने अपनी सहानुभूति भी जताई. जटाशंकर ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने जब इस मामले में गहनता से पड़ताल शुरू की तो इस चोरी का खुलासा हो गया. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद हो गया.

यह भी पढ़ें :शादी में हवाई फायरिंग करने वाली वायरल वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, जांच जारी


मजदूरी करते हैं दंपति
सफदरगंज थाना क्षेत्र के सदेवा गांव के रहने वाले छविनाथ और उसकी पत्नी रेंदुआ में रहकर मजदूरी करते थे. दोनों पति-पत्नी जटाशंकर के घर के निचले हिस्से में रहते थे. घर खाली पाकर दोनों ने घर के कीमती जेवरात और एक अटैची चोरी कर अपने गांव पहुंचा दी. जेवरातों को घर में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें छुपा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details