बाराबंकी: आवारा पशुओं की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और किसानों की फसलों के नुकसान से परेशान होकर जिले में कम्युनिस्ट पार्टी के ऑल इंडिया किसान सभा कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि उनका ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती.
ऑल इंडिया किसान सभा कार्यकर्ताओं ने शुरू की भूख हड़ताल. ऑल इंडिया किसान सभा कार्यकर्ताओं ने शुरू की भूख हड़ताल
- मंगलवार से अपनी कई मांगों को लेकर नगर के गांधी भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसानसभा ने भूख हड़ताल शुरू कर दी.
- इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
- किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
- उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बदहाल है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
- किसानों का कहना है कि छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं, सांड न केवल किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहे हैं.
- मांग की गई है कि सांडों के हमले में मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए.
- पराली न जलाने पर किसानों को मुआवजा मिले.