उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में निकलीं रैलियां, CAA के समर्थन में बनीं मानव श्रृंखलाएं - सीएए के समर्थम में भाजपा कार्यकर्ता

भाजपा इन दिनों लोगों को सीएए के मुद्दे पर जागरूक करने के लिए जनसभाओं का आयोजन कर रही है. वहीं भाजपा की समर्थक पार्टियों ने शनिवार को CAA के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया.

etv bharat
सीएए के समर्थम में मानव श्रृंखला का आयोजन.

By

Published : Jan 19, 2020, 12:37 AM IST

बाराबंकी:जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर CAA के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया. हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और तिरंगा लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. यह कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

भाजपा युवा मोर्चा ने सीएए के मुद्दे पर लोगों को किया जागरूक.

कन्नौज में हुआ मानव श्रृंखला का आयोजन
कन्नौज में सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मकरंदनगर में एसबीएस कॉलेज मैदान से मानव श्रृंखला का आयोजन किया. इसमें हजारों स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीतू तिवारी ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. श्रृंखला के माध्यम से हम जनता को सीएए के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

कन्नौज में हुआ मानव श्रृंखला का आयोजन.

बांदा में गिनाए गए सीएए के फायदे
बांदा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों के सीएए के मुद्दे पर जागरूक किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस कानून के माध्यम से पड़ोसी देशों से आए शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, लेकिन विपक्षी पार्टियां सीएए को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही हैं.

बांदा में गिनाए गए सीएए के फायदे.

बुलंदशहर में सीएए के समर्थन निकाली गई रैली
बुलंदशहर में सीएए के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर रैली निकाली. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कई छात्रों ने भी इस रैली में भाग लिया. इस दौरान राज्यमंत्री अनिल शर्मा समेत स्याना विधायक देवेंद्र लोधी भी मौजूद रहे.

बुलंदशहर में सीएए के समर्थन निकाली गई रैली.

यह भी पढ़ें- सीएए के प्रदर्शन पर बोले डिप्टी सीएम, यह कांग्रेस और सपा की मिलीभगत

ABOUT THE AUTHOR

...view details