बाराबंकी: जिले के असंदरा थानाक्षेत्र में बुधवार को हॉरर किलिंग (Horror Killing) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चाचा ने अपनी भतीजी को दूसरे धर्म के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. इसके बाद चाचा ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की घटना को छिपाने के लिए चाचा ने पुलिस को सांप काटने की कहानी बताई.
इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसने इस मामले में नया मोड़ ला दिया. पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा व किशोरी के साथ संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी रिश्तेदार फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि असंदरा थानाक्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले झोपड़ी में सोई एक किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. किशोरी के कपड़े अस्त व्यस्त थे. अनुमान लगाया जा रहा था कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी के गले पर दो निशान पाए गए थे लेकिन परिजनों ने सांप के काटने से उसकी मौत होने की आशंका जताई थी.
इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया. रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी की मौत सांप काटने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है. लिहाजा किशोरी के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. दुष्कर्म की आशंका पर जब पुलिस ने स्लाइड बनाकर जांच कराई तो किशोरी से संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई.