बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में हॉरर किलिंग (honor killing) का एक मामला सामने आया है. यहां के एक किशोर ने अपनी सगी बहन को अपने फुफेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. बस,इसे अपमान महसूस करते हुए किशोर ने हत्या करने का फैसला कर लिया और उसने अपनी बहन की हत्या कर डाली. शुरुआत में किशोरी की मौत सांप काटने से मानी गई, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद इस हत्याकांड का राजफाश हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को बाल अपचारी भाई और आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि असंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 29 सितंबर की शाम को एक किशोरी का शव खेत में पड़ा पाया गया. मृतका रोज अपनी मां के साथ खेत में लगे खीरे की फसल की रखवाली करने जाती थी, लेकिन 29 सितंबर को उसकी मां की तबियत खराब हो गई थी. लिहाजा, वो दोपहर में ही घर वापस लौट आई थी. मृतका अकेले खेत में थी. जब वो देर शाम तक नहीं लौटी तो खेत में जाकर देखा गया तो उसका शव पाया गया. परिजनों ने समझा कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात निकल कर आई. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की.
इसे भी पढ़ें-एक मां ऐसी भी: हॉरर किलिंग का शिकार बेटे की प्रेमिका का किया कन्यादान, फिल्म सरीखी है ये कहानी