बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में हनीट्रैप (honeytrap) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सिपाही दो महिलाओं के साथ गैंग बनाकर लोगों को ब्लैकमेल (blackmail) व धन वसूली (extortion) का काम कर रहा था.
मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही और 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
गोसाईगंज लखनऊ निवासी अरविंद कुमार वर्मा बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र के गुलरिहा में अपने मामा अनिल वर्मा के यहां आता-जाता रहता था. बीती 14 सितंबर को एक युवती से उसकी फोन पर बात हुई. युवती ने उसे मिलने के लिए भानमऊ चौराहे बुलाया.
अरविंद वर्मा जब वहां पहुंचा तो उस युवती ने उसे एकांत स्थान पर चलने को कहा. एकांत स्थान पर पहुंचने पर वहां पहले से एक युवती मौजूद थी जिसने अरविंद की पर्स निकाल ली. फिर फोन करके एक पुलिसकर्मी व एक अन्य व्यक्ति को बुला लिया.
पुलिसकर्मी ने उसे और उसके मामा को आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी देकर उससे धन उगाही की. पीड़ित अरविंद ने 16 नवंबर को थाना सतरिख में इस आशय की आरक्षी धर्मेंद्र यादव, श्रवण कुमार सहित उन दोनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज कराई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी मनोज पांडेय के निर्देशन और सीओ सदर के पर्यवेक्षण में साक्ष्य इकट्ठा किए गए. छानबीन के दौरान जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरत में डाल दिया.