उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पुलिस लाइन में अधिकारियों ने ऐसे खेली होली - यूपी न्यूज

बाराबंकी में आज पुलिस लाइन में जमकर होली खेली गई. पुलिस महकमा और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ मिलकर होली खेली.

पुलिस लाइन में एसपी, डीएम और सिपाही ने मिलकर खेली होली.

By

Published : Mar 22, 2019, 7:57 PM IST

बाराबंकी: होली के अगले दिन पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को होली मनाई गई. इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार, एडीएम संदीप गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके गौतम, अशोक शर्मा और सभी सर्किल रेंज के सीओ मौजूद रहे.

पुलिस के जवान अपने घर नहीं जा पाते हैं और त्योहार के दिन यह सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहते हैं. इसीलिए त्योहारों के अगले दिन विशेष रूप से होली का त्योहार रखा जाता है, ताकि यह अपनी खुशियां जाहिर कर सकें. बाराबंकी जिले के पुलिस लाइन में होली का यह कार्यक्रम रखा गया. इसमें क्या अधिकारी, क्या सिपाही सभी लोगों ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिले.

पुलिस लाइन में खेली गई होली.

इस मौके पर महिला थाने की पुलिस के लोग भी मौजूद रहे. जिले के एसपी, डॉक्टर सतीश कुमार की पत्नी समाज सेविका कृति सिंह भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके गौतम ने त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जवानों को बधाई दी. एडीएम संदीप गुप्ता ने होली पर गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया. हंसी-ठिठोली के साथ पुलिस लाइन परिसर में सभी पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने होली का लुत्फ़ उठाया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details