उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में पलायन को मजबूर हिंदू परिवार, जानें कारण

बाराबंकी जिले के फत्ता पुर गांव में हिंदू परिवार लगातार पलायन कर रहे हैं. कभी इस गांव में 70 हिंदू परिवार रहा करते थे, लेकिन विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगातार परेशान किये जाने के चलते काफी हिंदू परिवार पलायन कर गए हैं.

दहशत में लोग गांव छोड़ करने लगे पलायन
दहशत में लोग गांव छोड़ करने लगे पलायन

By

Published : Aug 11, 2021, 8:16 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बीच-बीच में हिंदू परिवारों के पलायन का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के फत्ता पुर गांव में हिंदू परिवारों के पलायन का मामला सामने आया है. हिंदू परिवारों का आरोप है कि गांव में रहने वाले विशेष समुदाय के व्यक्तियों द्वारा काफी समय से उन्हें परेशान किया जा रहा था, जिस कारण उन लोगों ने गांव में रहना छोड़ दिया.

बता दें कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के फत्ता पुर गांव में हिंदू परिवार लगातार पलायन कर रहे हैं. कभी इस गांव में 70 हिंदू परिवार रहा करते थे, लेकिन विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगातार परेशान किये जाने के चलते काफी हिंदू परिवार पलायन कर गए. इस समय केवल चार हिंदू परिवार गांव में रह रहे हैं. कई हिंदू परिवारों ने गांव से दूर अपने खेतों में घर बना लिया है या कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं.

जानकारी देते ग्रामीण.

कभी फत्ता पुर गांव में यादव जाति के कई परिवार रहते थे, लेकिन आज इस गांव में यादव जाति के केवल चार घर ही बचे हैं. गांव के पवन यादव ने बताया कि हम लोगों को विशेष सुमदाय के लोगों द्वारा काफी परेशान किया जाता था. जो हिंदू परिवार इस गांव में रहते थे, वो इन लोगों के आंतक से परेशान होकर घर बेचकर कहीं दूसरी जगह रहे हैं या फिर अपने खेतों में ही घर बनाकर रह रहे हैं.

इसी गांव के रहने वाले रामसरन बताते हैं कि हम लोगों को इस गांव में रहने नहीं दिया जाता है. विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हम लोगों को प्रताड़ित किया जाता है. हम लोग अपने-अपने खेतों में घर बनाकर रहते हैं. गांव में केवल चार हिंदू परिवार बचे हैं, उनको भी प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी गांव के निवासी रामकुमार ने बताया कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हम लोगों को बहुत तंग किया जाता है. कई बार हम लोगों ने पुलिस-प्रशासन से शिकायत की. पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद ये लोग मानते नहीं हैं और हम लोगों को परेशान करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details