बाराबंकी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. लेकिन बाराबंकी जिले का हाल अलग ही कहानी बयां कर रहा है. कुछ ही दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है और बाराबंकी शहर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गिनती में आता है. बाराबंकी के कोठी गोरिया, सेमरी, बसंतपुर, पुरवा, उमराहरा, तिलवारी परसावल, रायपुर, सनवा जैसे गांव आज भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जद में हैं मगर प्रशासन की तरफ से बाढ़ को लेकर सुरक्षा के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हाल जानने जब ईटीवी भारत की टीम बसंतपुर पहुंची तो वहां पर नजारा देख दंग रह गई. वहां पुल तो बनाया गया है लेकिन रोड नहीं पटी है. पुल के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हैं. लोग जाएं तो किधर से जाएं. अभी कुछ ही दिनों में मानसून के आने के आसार हैं और बाराबंकी जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है. ऐसे में यदि बाढ़ से बचाव के पुख्ता इंतजाम न किए गए तो गांव में पानी भर जाएगा.