उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अस्पतालों में बढ़ी हृदय रोग मरीजों की संख्या, डॉक्टरों ने मॉर्निंग वॉक से बचने की दी सलाह - हाइपरटेंशन

यूपी के बाराबंकी में शीतलहर का कहर जारी है. लगातार ठंड बढ़ने से आम जन-जीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. इन दिनों जिले के अस्पातालों में हृदय रोग के मरीजों की भी सख्या बढ़ गई है.

etv bharat
दिल के मरीजों की बढ़ी संख्या, डॉक्टरों ने मॉर्निंग वॉक से बचने की दी सलाह

By

Published : Dec 29, 2019, 1:13 PM IST

बाराबंकी: भयंकर शीतलहर के चलते दिल के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है. जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में जहां आम दिनों में रोजाना 40 से 50 मरीज आते थे.वहीं यह संख्या बढ़कर 80 से 90 तक पहुंच गई है. वहीं डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे एहतियात रखें और खासकर बुजुर्ग लोग ठंड में मॉर्निंग वॉक से बचें.

जिले के अस्पतालों में बढ़ी हृदय रोग के मरीजों की संख्या.

जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में इन दिनों दिल के मरीजों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सामान्य दिनों में जहां रोजाना 40 से 50 मरीज इलाज के लिए आते थे. वहीं ये संख्या 90 के करीब हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ने से दिल की धमनियां सिकुड़ जाती हैं और दिल में खून और ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है, जिसकी वजह से हाइपर टेंशन और दिल के मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

वहीं डॉक्टरों ने बाताया कि ठंड बढ़ते ही सुबह के समय रक्त वाहिकाएं सिंपैथेटिक ओवर एक्टिविटी के कारण संकुचित हो जाती हैं. वहीं अगर वातावरण में धुंध हो तो खतरा और बढ़ जाता है. ठंड में ब्लड प्लेटलेट्स ज्यादा सक्रिय और चिपचिपे होते हैं. इसलिए रक्त के थक्के जमने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में हार्ट अटैक, स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज के खतरे बढ़ जाते हैं.

पढ़ें:ठंड में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी, बाटें कंबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details