बाराबंकी: भयंकर शीतलहर के चलते दिल के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है. जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में जहां आम दिनों में रोजाना 40 से 50 मरीज आते थे.वहीं यह संख्या बढ़कर 80 से 90 तक पहुंच गई है. वहीं डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे एहतियात रखें और खासकर बुजुर्ग लोग ठंड में मॉर्निंग वॉक से बचें.
जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में इन दिनों दिल के मरीजों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सामान्य दिनों में जहां रोजाना 40 से 50 मरीज इलाज के लिए आते थे. वहीं ये संख्या 90 के करीब हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ने से दिल की धमनियां सिकुड़ जाती हैं और दिल में खून और ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है, जिसकी वजह से हाइपर टेंशन और दिल के मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.