उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब खुद शव वाहन चलाकर पुलिस लाइन पहुंचे बाराबंकी के पुलिस कप्तान - बाराबंकी एसपी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस विभाग को पिछले काफी समय से एक शव वाहन की जरूरत थी, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराया. अब पुलिस विभाग को किसी भी घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने में आसानी होगी.

बाराबंकी एसपी
बाराबंकी एसपी

By

Published : Jun 25, 2020, 4:45 AM IST

बाराबंकी: जिले में पिछले काफी समय से शव वाहन की मांग कर रहे पुलिस विभाग को बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने वाहन उपलब्ध कराया. इस दौरान पुलिस विभाग में खासा उत्साह देखा गया. उत्साह का ही नतीजा रहा कि जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी खुद सीएमओ कार्यालय से एम्बुलेंस चलाकर पुलिस लाइन तक ले गए.

बता दें कि पुलिस विभाग को पिछले काफी समय से एक शव वाहन की जरूरत थी. पुलिस कप्तान ने जिलाधिकारी से मांग को लेकर अवगत कराया. जिलाधिकारी ने सीएमओ से इस बाबत बात की और बुधवार को सीएमओ ने एक एम्बुलेंस पुलिस विभाग को सौंप दी.

एसपी सीएमओ कार्यालय से एम्बुलेंस चलाकर पुलिस लाइन पहुंचे.

दरअसल ये एम्बुलेंस स्थानीय विधायक सुरेश यादव ने विधायक निधि से जिला अस्पताल को भेंट की थी. पिछले कुछ समय से ये एम्बुलेंस खराब चल रही थी, लिहाजा सीएमओ ने इसे दुरुस्त और रंगरोगन कराकर इसे नया जैसा बना दिया. बुधवार को इसे पुलिस विभाग को सौंप दिया गया. विभाग को वाहन मिला तो उनमें खासा उत्साह देखा गया.

अब पुलिस विभाग को किसी भी घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने में आसानी होगी. विभाग में उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद पुलिस कप्तान इसे चलाकर पुलिस लाइन तक ले गए. इस शव वाहन को नियमित चलाने के लिए एक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: नाली में पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details