बाराबंकी: कोविड (covid-19) के चलते पिछले दो वर्षों से बदहाली जैसे हालातों से दो-चार हो रहे हैंडलूम (Handloom) और टेक्सटाइल (Textile) उत्पादकों के अच्छे दिन आने वाले हैं. रूस (Russia) के सेंट पीटर्सबर्ग (Saint-Petersburg) में आयोजित होने वाला मेला इनकी राह आसान करेगा. बायर्स और सेलर्स (Buyer Seller meet) की इस अंतर्राष्ट्रीय मीट में प्रदेश के 30 निर्यातक (Exporters) प्रतिभाग करेंगे, जिसमें बाराबंकी के भी कई उद्यमी शामिल होंगे.
हैंडलूम उद्योग को पटरी पर लाने की कवायद
बताते चलें कि कोविड (covid-19) के चलते लगे लॉकडाउन (lockdown) से हैंडलूम उद्योग (Handloom Industry) पूरी तरह से चरमरा गया था. इस उद्योग को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार तमाम कोशिशों में जुटी है. लॉकडाउन के चलते हैंडलूम से जुड़े निर्यातकों को बाजार नहीं मिल पा रहा था. अमूमन प्रदर्शनियों और मेले के जरिये उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन का मौका मिलता था, लेकिन ये पूरी तरह से ठप था.
रूस (Russia) में तीन दिवसीय मेले का हो रहा आयोजन
काफी अर्से बाद आगामी 24 अगस्त से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हो रहे 3 दिवसीय मेले को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग यानी एमएसएमई खासा उत्साहित है. विभाग इस बायर्स और सेलर्स मीट में शामिल होने के लिए सूबे के हैंडलूम और टेक्सटाइल से जुड़े 30 उद्यमियों को भेज रहा है. इसमें बाराबंकी जिले के भी कई उद्यमी शामिल होंगे.
ODOP के तहत बाराबंकी हैंडलूम के लिए चयनित
दरअसल, ओडीओपी यानी एक जिला एक उत्पाद (One district One product) के तहत बाराबंकी जिले को हैंडलूम के लिए चयनित किया गया है और रूस में होने वाली यह एक्जीबिशन खास तौर पर हैंडलूम और टेक्सटाइल को लेकर आयोजित हो रही है. लिहाजा बाराबंकी के उद्यमियों को इस फेयर में भाग लेने का मौका मिल रहा है. उद्योग विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस बायर्स और सेलर्स मीट में देश-विदेश के निर्यातकों का जमावड़ा होगा. भारत देश के उत्तर प्रदेश से इस मीट में शामिल होने वाले निर्यातकों को अपने उत्पादों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, जिससे विदेशों के निर्यातकों को अपने उत्पादों से प्रभावित कर उन्हें उत्तर प्रदेश से व्यपार करने के लिए तैयार किया जा सकेगा.