बाराबंकी:"उम्मीद किरण" संस्था द्वारा आयोजित नव दुर्गा पूजा महोत्सव के मंच पर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने नव दुर्गा पूजा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से लोगों को भावुक कर दिया. "दिल है छोटा सा छोटी सी आशा" गाने पर जब बच्चे थिरके तो लोग भावुक हो उठे. दर्शकों ने भी बच्चों की प्रस्तुति पर खुद-ब-खुद तालियां बजाई.
बाराबंकी: दिव्यांग बच्चों ने दुर्गा पूजा महोत्सव पर दी शानदार प्रस्तुति, भावुक हुए दर्शक - handicapped children
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नव दुर्गा पूजा महोत्सव पर दिव्यांग बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति को देखकर दर्शक काफी भावुक हो उठे.
बाराबंकी में दिव्यांगों ने नव दुर्गा पूजा पर प्रस्तुति दी
नगर के छाया चौराहे के पास "उम्मीद किरण" नामक संस्था मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को तलाशती हैं और फिर उन्हें प्रशिक्षित करती हैं. बच्चों का उत्साहवर्धन हो और वो अपने को अलग-थलग न समझें, लिहाजा ऐसे मंचों पर उनके स्किल का प्रदर्शन करती हैं.