उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोरे में लड़की का शव मिलने से हडकंप, शुक्रवार से थी लापता - बाराबंकी ख़बरें

बाराबंकी के रामनगर थाना इलाके में बोरे में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव को गौरा चक के पास सड़क के किनारे वाले खेत में एक बोरे में भरकर फेंका गया था.

बोरे में शव मिलने से हडकंप
बोरे में शव मिलने से हडकंप

By

Published : Nov 29, 2020, 3:06 AM IST

बाराबंकीः रामनगर थाना इलाके के गौरा चक के पास सड़क के किनारे लगे खेत से बोरे में भरा एक शव मिला. लोगों ने जैसे ही शव को देखा चारो ओर हडकंप मच गया. शव की शिनाख्त मीरपुर निवासी शिवकुमार की बेटी अमिता के रूप में हुई है. बेटी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

बोरे में शव मिलने से मचा हडकंप

पिता शिवकुमार के मुताबिक बेटी शुक्रवार को सामान लेने घर से निकली थी. लेकिन जब वो लौटकर नहीं आयी तो रामनगर थाने में इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद शनिवार को बोरे में भरी बेटी का शव मिला है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी के मुताबिक शुक्रवार को थाने पर अमिता के पिता ने तहरीर दी थी. जिसमें अपनी बेटी को उन्होंने लापता बताया था. शनिवार को बेटी का शव मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ सामने आ जायेगा. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details