बाराबंकी:सोमवार को जिले की ईंट निर्माता समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. ईंट भट्ठा संचालकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो पूरे सूबे के ईंट निर्माता बड़ा आंदोलन करेंगे.
ईंटों पर जीएसटी की दर में बढ़ोतरी वापस हो: शेषमणि तिवारी - नई टैक्स नीति
ईंटभट्ठों के लिए बनाई गई नई टैक्स नीति ने बाराबंकी में ईंट भट्ठा संचालकों में खलभली मचा दी है. भट्ठा संचालकों का आरोप है कि सरकार इस कुटीर उद्योग को खत्म करने की साजिश कर रही है.
ईंट निर्माताओं का कहना है कि इस कुटीर उद्योग से तकरीबन 8 करोड़ लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पाते हैं. लगभग 2 लाख भट्ठों से 4 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 4 करोड़ लोगों को अप्रत्यक्ष यानी कुल 8 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है. जीएसटी के इस नए स्लैब के आ जाने से आम गरीब भी खासा प्रभावित होगा और वो छत बनवाने के लिए सोच भी नहीं सकेगा.
यही नहीं इस कुटीर उद्योग के बन्द हो जाने से न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना पर बुरा असर पड़ेगा, बल्कि आम गरीब लोगों को भी अपने लिए ठिकाना बनाने में दुश्वारियों का सामना करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप