बाराबंकी:जिले में जल्द ही पुलिस वाहनों पर जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे नजर आएंगे. यही नहीं पेशी पर ले जाते समय बंदियों की सुरक्षा के मद्देनजर बंदी वाहनों को भी इन अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने मातहतों की निगरानी और बंदी वाहनों की लाइव लोकेशन के लिए यह योजना तैयार की है. पहले चरण में बंदी वाहनों पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है. बाद में सभी पुलिस वाहनों को इन अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया जाएगा.
बाराबंकी: जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगे पुलिस वाहन
पुलिस वाहनों पर जल्द ही जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे नजर आएंगे. जीपीएस के माध्यम से वाहनों की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी, जिससे कोई घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी. यह सुविधा फिलहाल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लागू होने जा रही है.
पुलिस वाहनों पर लगेगी जीपीएस.
पुलिस वाहनों पर लगेगी जीपीएस-
- बंदियों को पेशी पर ले जाते या वापस लाते समय कई घटनाएं हो चुकी हैं.
- इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई योजना बनाई है.
- सभी बंदी वाहनों पर जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
- फिलहाल जीपीएस और सीसीटीवी लगाने का काम शुरू भी हो चुका है .
- जीपीएस के माध्यम से वाहनों की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी.
- पुलिस वाहनों पर भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि थानाध्यक्षों की भी लोकेशन ली जा सके.
पुलिस को हाईटेक बनाने के पीछे शासन की मंशा है कि बेहतर पुलिसिंग की जा सके, ताकि आम जनमानस सुकून से रह सकें.
-आकाश तोमर , पुलिस कप्तान